भीगा गेंहू पीसने से किया मना तो दबंग ने पयार मे लगा दी आग

भीगा गेंहू पीसने से किया मना तो दबंग ने पयार मे लगा दी आग
सिधौली/सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर गांव में बुधवार देर रात को गोविंद पुत्र स्व. शिवराम निवासी गुरुबक्शपुर ने खेत में रखी किसान की फसल में आग दी। इतना ही नहीं किसान के बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इसकी शिकायत कोतवाली सिधौली में दी गई है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान सतीश शुक्ला पुत्र स्वर्गीय महेश्वर दयाल शुक्ला निवासी ग्राम दौलतपुर मजरा बौनाभारी थाना अटरिया ने कोतवाली सिधौली में लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि किसान ने अपने खेतों के पास में ही एक आटा चक्की लगा रखी है। जहां विपक्षी गोविंद अपना गेंहू पिसाने आया था।
परंतु विपक्षी का गेहूं भीगा था जिसकी वजह से पीड़ित किसान ने उसके गेहूं को पीसने से मना कर दिया जिस पर युवक आग बूबला हो उठा एवं खरी खोटी सुनाने लगा विरोध करने पर युवक ने पास में ही लगभग पांच ट्राली पड़े पयार में आग लगा दी जिससे आग की लपटे धीरे-धीरे बहुत ही तेज हो गई। किसान ने फौरन इस मामले की जानकारी डायल 112 एवं फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड एवं ग्रामीण वासियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।


