उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए जायका ग्रामोद्योग से निर्मित उत्पाद बना रहे हैं नई किरण : सुशील शुक्ला

गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए जायका ग्रामोद्योग से निर्मित उत्पाद बना रहे हैं नई किरण : सुशील शुक्ला

अमृत हर्बल के उत्पाद लोगों के लिए साबित हो रहें हैं वरदान

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ| हमारे देश में तमाम लोग गंभीर बीमारियों से त्रस्त हैं बढ़ते प्रदूषण और जंक फूड के कारण गंभीर बीमारियों से ग्रसित है दिनचर्या भी लोगों को गंभीर बीमारी की ओर ले जा रही है ऐसे में लोग डॉक्टर की सलाह पर चीनी खाने से परहेज कर रहे हैं।

वही लोगों कि इस बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए अमृत हर्बल ने ऐसे उत्पादों के द्वारा लोगों को इन गंभीर बीमारियों से बचने की दिशा में गंभीरता से विचार किया और जायक ग्रामोद्योग समिति सरोजिनी नगर लखनऊ के साथ मिलकर गुड युक्त आंवाला उत्पाद अमृत हर्बल्स को मंगलवार को गोमती नगर में एसिड अटैक महिलाओं द्वारा स्थापित सिरोज हैंगआउट अंबेडकर पार्क में अपने गुण युक्त वाला उत्पादन का भव्य अनावरण किया। अमृत हर्बल परिवार द्वारा आज इस आयोजन को आयोजित किया गया।

आयुर्वेद विशेषज्ञ एवं नेचुरोपैथिस्ट डॉक्टर उमंग खन्ना जिनके 35 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है उनकी उपस्थिति में प्रमोद सिंह समाजसेवी , सुशील शुक्ला अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जा़यका ग्रामोद्योग समिति, श्वेता सिंह आशु समाजसेवी, सौरभ गौड़ वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं समाजसेवी, नीलू शुक्ला सचिव जा़यका ग्रामोद्योग समिति, आमिर हनीफ हेड विश्वास मार्केटिंग एवं गणमान्य जनों ने गुड युक्त आंवला उत्पादों का अनावरण किया।

अपने संबोधन में डॉ उमंग खन्ना ने कहा कि आज कालरा ,टीवी, हैजा गंभीर बीमारी नहीं है आज भारत कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है ऐसे में चीनी का सेवन घातक है गुड और आंवला से निर्मित उत्पादों का अनावरण तमाम भारतवासियों को कैंसर से बचाव में सहायक सिद्ध होगा।
गुड युक्त वाला उत्पादों को लॉन्च करना एक दूरदर्शी सोच है इसके लिए उन्होंने इन उत्पादों की सराहना करते हुए आज की जरूरत बताई और उन्होंने विश्वास के साथ यह कहा कि आने वाले समय में लोग इन उत्पादों की तरफ तेजी से बढ़ेंगे और रोग प्रतिरोधक क्षमता को तेजी से बढ़ने वाला और बीमारियों से बचाने वाला गुड और आंवला अपने दैनिक उपयोग में स्वीकार करेंगे।
सुशील शुक्ला अध्यक्ष जा़यका ग्रामोद्योग समिति ने अपने संबोधन में कहा कि गुड और आंवला से निर्मित उत्पादों को बनाना अपने आप में एक बड़ा चैलेंज था जब उन्हें इन उत्पादों को बनाने का जिम्मा सौंपा गया तो उन्हें यह चैलेंज की तरह से लगा किंतु उन्हें अपने 25 वर्षों के अनुभवों से यह विश्वास था कि गुड और आमला से निर्मित उत्पाद सफलता पूर्वक देश को समर्पित करने में सफल होंगे और एक माह के कठिन परिश्रम के पश्चात आज वह दिन आ गया जब हम तमाम कैंसर रोगियों को गुड और आंवला के सेवन से इस गंभीर बीमारी से निजात दिलाने में सफल हो रहे हैं।

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज बेहद महंगा है यदि दैनिक उपयोग में गुनयुक्त अमला उत्पादों का सेवन किया जाए तो कैंसर से पीड़ित मरीज को अत्यंत लाभ होगा और वह कैंसर से लड़ने वाली इस जंग में इस जंग को जीत सकेगा। हमें इस बात का गर्व है कि हम ऐसे उत्पादों को बनाने के लिए अमृत हर्बल द्वारा चुने गए और हम उसे सफलतापूर्वक कर पाने में असफल हुए हैं।

सौरभ सिंह गौड़ एवं श्वेता सिंह आशु ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए गुड और आंवला से कैंसर के बचाव की दिशा में प्रसन्नता व्यक्तित्व करते हुए कहां किया नील का पत्थर साबित होगा और हम इसे जन-जन तक पहुंचने में दिन-रात एक कर मेहनत करेंगे और लोगों में जागरूकता फैलाएंगे कि वह गुण युक्त वाला उत्पादों का नित्य सेवन करें।

Related Articles

Back to top button
Close