पत्रकारिता लोकतांत्रिक तरीके से जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचने का सशक्त माध्यम: नरेंद्र चौहान

पत्रकारिता लोकतांत्रिक तरीके से जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचने का सशक्त माध्यम: नरेंद्र चौहान
प्रेस क्लब के पदाधिकारी व सदस्य योद्धा सम्मान से सम्मानित
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं समाजसेवी नरेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि भारत में पत्रकारिता को विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका के बाद लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप मान्यता दी गई है। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ इसलिए भी माना जाता है क्योंकि जनता की आवाज को लोकतांत्रिक तरीके से अभिव्यक्त करके सरकार तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है और यह जिम्मेदारी पत्रकारो पर है।
श्री चौहान रविवार को सरोजनीनगर विकासखंड के दादूपुर गांव में प्रेस क्बल के पदाधिकारियां एवं सदस्यों को सम्मानित करने के बाद समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
प्रेस क्बल के संरक्षक समाजसेवी शिवकुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में निर्भीक, निष्पक्ष और संतुलित पत्रकारिता का बड़ा सहयोग रहा है। क्षेत्रीय पत्रकारों ने निडर होकर क्षेत्र के कई मुद्दों को अपनी लेखनी के जरिए समाज के सामने रखा है। इसलिए आप सभी को दादूपुर ग्राम पंचायत की तरफ से पत्रकारिता के योद्धा सम्मान से सम्मानित कर गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्हांने कहा कि उम्मीद है कि आप सभी की लेखनी समाज के उत्थान के लिए निरंतर चलती रहेगी।
इस मौके पर प्रेस क्लब सरोजनीनगर के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, अध्यक्ष राज किशोर पासी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन पाण्डेय, महामंत्री राकेश यादव, कोषाध्यक्ष आसिफ खान, मीडिया प्रभारी पवन तिवारी, सचिव अनवर कुरैशी, संगठनमंत्री मुकेश रावत तथा सदस्य इदरीश खान, सुरेन्द्र यादव, विनय मिश्रा, राहुल तिवारी व अर्जुन सिंह को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।




