उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड की मौत

अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड की मौत

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। बंथरा इलाके में सोमवार की देर शाम किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार ठोकर मार दी गई। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए बाराबिरवा स्थित लोकबंधु अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बंथरा थाना क्षेत्र के ककहुआ गांव निवासी में रहने वाला वनोद कुमार (40) सोमवार की शाम किसी काम से बंथरा गया था। बताया जाता है कि देरशाम करीब नौ बजे वह वापस घर जा रहा था। इसी बीच रामचौरा रोड स्थित गढ़ी-चुनौटी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों की मदद से उसे इलाज के लिए सरोजनीनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने उसे लोकबंधु अस्पताल रिफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घषित कर दिया|

Related Articles

Back to top button
Close