उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

मौरंग लदा ट्रक लूटने वाले सात बदमाश गिरफ्तार,भेजा जेल

मौरंग लदा ट्रक लूटने वाले सात बदमाश गिरफ्तार,भेजा जेल
(गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जेल मार्ग पर मौरंग लदा ट्रक लुटने वाले सात बदमाश गिरफ्तार,ट्रक समेत लूटा गया पैसा बरामद)
(घटना में प्रयुक्त कार समेत लुटेरो के पास से छ:मोबाइल फोन भी बरामद)

मोहनलालगंज।एडीसीपी शंशाक सिंह ने दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय पर आयोजित मौरंग लदे ट्रक लूटकांड के खुलासे के सम्बंध में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया 31दिसम्बर की देर रात एक बजे के करीब गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जेल मार्ग पर स्थित गणेश धर्मकांटा के पास से कार सवार बदमाशो ने हमीरपुर से बहराइच जा रहे मौरंग लदे ट्रक को ओवरटेक कर रूकवाने के बाद लूट लिया था।घटना के दौरान बदमाशो ने चालक दिनेश पाल निवासी ललईपुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर देहात व परिचालक अजीत की जमकर पिटाई कर दोनो के मोबाइल व पैसे छीनने के साथ ही परिचालक को कार में डालकर अपहरण कर ले गये थे ओर अहिमामऊ के पास चलती कार से फेककर बदमाश मौरंग लदे ट्रक को लेकर फरार हो गयें थे।

चालक दिनेश पाल की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशो पर लूट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था।मौरंग लदे ट्रक लूट की घटना के सफल अनावारण के लिये पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर ने क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह,हेडकास्टेबल अश्चनी दीक्षित,मनोज शुक्ला,हबीब खान,दिलीप कुमार समेत पुलिस की कई टीमो को लगाया था।खुलासे में लगी क्राइम समेत पुलिस की संयुक्त टीमो ने घटना वाले रास्ते व लूट के बाद भगाने वाले रास्ते के बीच में लगे कई दर्जन सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाली तो एक कैमरे की फुटेज से बदमाशो की कार का नम्बर ट्रेस हो गया।

जिसके बाद क्राइम टीम ने बीते बुधवार को पीजीआई के कल्लीपश्चिम गांव के पास से शातिए बदमाश अभिषेक यादव निवासी कमालपुर थाना बिजनौर व विकास रावत निवासी कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई को घटना में प्रयुक्त टाटा नेक्शान कार के साथ धर दबोचा।थाने ले जाकर टीमो ने कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो दोनो शातिर बदमाश टूट गये ओर ट्रक लुटने की घटना को अपने पांच अन्य साथियों के साथ अजांम देने की बात कबूली।जिसके बाद पुलिस टीमो ने अमन रावत,साहिल रावत निवासी कल्ली पश्चिम व गोविंद रावत निवासी मोहद्दीनपुर थाना पीजीआई,सौरभ रावत निवासी उदवतखेड़ा थाना मोहनलालगंज समेत एक बाल अपचारी को अलग अलग स्थानो पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया।पुलिस बदमाशो की निशानदेही पर लूटा गया मौरंग लदा ट्रक, 4500रूपये नगद,छ:मोबाइल फोन,घटना में प्रयुक्त टाटा नेक्सान कार बरामद की।पुलिस ने गिरफ्तार सातो बदमाशो को बरामद माल के साथ न्यायालय मे पेश किया,जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

नये साल की पार्टी के खर्चे के लिये लूट की घटना को अजांम…
एडीसीपी शंशाक सिंह ने बताया पुछताछ में शातिर बदमाश अभिषेक यादव व विकास रावत ने बताया 31दिसम्बर की रात शराब पार्टी कर अपने साथियों संग वापस लौट रहे थे तो साथियों ने कहा नये साल की पार्टी कैसे होगी पैसे तो है नही,जिसके बाद ही सभी ने लूट की घटना को अजांम देने का प्लान बना डाला ओर जेल मार्ग पर धर्मकांटे के पास मौरंग लदे ट्रक को ओवरटेक कर कार के अगले हिस्से से कट मार कर रोकने के बाद ट्रक चला रहे परिचालक व चालक की पिटाई कर दोनो के मोबाइल व पैसे छीनकर परिचालक को कार में डाल लिया।मारपीट करने के दौरान ही ट्रक चालक मौके से अपनी जान बचाकर भगा निकला‌।जिसके बाद ट्रक को शातिर बदमाश अभिषेक चलाकर दुबग्गा मौरंग मंडी ले जाकर खड़ा कर दिया ओर ट्रक समेत मौरंग बेचने के लिये ग्राहक की तलाश में जुट गये।ग्राहक मिलने से पहले ही ट्रक गुजरने वाले रूट के जरिये पुलिस लुटे गये ट्रक तक पहुंच गयी ओर माल समेत ट्रक को बरामद कर लिया।

चालक व परिचालक के लुटे गये मोबाइल फोन नही हुये बरामद..
मौरंग लदे ट्रक लूटकांड का खुलासा करने वाली क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीमो ने भले ही बदमाशो से कड़ाई से पुछताछ कर सब कुछ बरामद करने का दावा किया हो लेकिन टीमें बदमाशो के पास से चालक व परिचालक के लुटे गये मोबाइल फोन बरामद करने में नाकाम रही‌ ओर घटना के बाद बदमाशो द्वारा फोन अलग अलग स्थानो पर फेकने के चलते बरामद ना हो पाने की बात कहकर पल्ला झांड लिया।

Related Articles

Back to top button
Close