उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

पति के साथ परिजनों द्वारा मारपीट कर जान से मारने का प्रयास करने का पत्नी ने लगाया आरोप

पति के साथ परिजनों द्वारा मारपीट कर जान से मारने का प्रयास करने का पत्नी ने लगाया आरोप

बंथरा थाने में दी तहरीर

पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ । राजधानी के थाना बंथरा के ऐन निवासी प्रभात कुमार की पत्नी निधि वर्मा ने थाने पर परिवार के कुछ लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीती 21 दिसंबर को लगभग डेढ़ बजे दिन में घर में ताला बंद करने की बात को लेकर परिवार के रणजीत सिंह पुत्र जगरूप व उनके पुत्रों में शरद , निर्मल ने मेरे पति प्रभात कुमार को गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दिया।जिसका मेरे पति ने विरोध किया ।जिस पर पर तीनों विपक्षी गणों ने मेरे पति को जान से मारने का प्रयास करते हुए पकड़ लिया और गला दबा दिया ।

उन्होंने तब तक गला दबाना नही छोड़ा जब तब वह जमीन पर नहीं गिर गए ।यह देख मैं और मेरी सास मधुलता पत्नी स्वर्गीय गणेश प्रसाद दौड़ कर मौके पर पहुंची तो रणजीत सिंह,शरद व निर्मल ने हमको भी गालियां दी और हाथापाई की ।इस दौरान घटना की सूचना डायल 112 पर दी और चोटिल अपने पति प्रभात कुमार को लेकर थाने पर गई ।मेरे पति अभी भी बदहाल अवस्था में है।प्रभात कुमार की पत्नी निधी वर्मा ने एक शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्य वाई की मांग की । वहीं पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही किया है बल्कि पुलिस सुलह का दबाव बना रही है|

Related Articles

Back to top button
Close