उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

पीएम की सोच पर भारी प्रधान की मनमानी

बजट आवंटित होने के 6 माह बाद भी राजस्व गांव रामदासपुर में नही शुरू हो सका कुड़ेघर का निर्माण कार्य

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। शहरों के बाद गांवों को भी साफ सुथरा और स्मार्ट बनाने के लिए केद्र सरकार प्रयासरत है इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को शौचालय के लिए बजट दिया उसके बाद अब एसएलडब्लू के तहत हर गाँव को स्वच्छ बनाने के लिए भी करोड़ों का बजट दिया ताकि गाँव में कूड़ा घर बनाये जाए और ग्रामीण उस कूड़ा घर में कूड़ा डालें लेकिन ग्राम प्रधानों की मनमानी के आगे पीएम की सोच भी दम तोड़ती दिख रही है।

राजधानी में ही इसका मामला सामने आया है जहां सरोजनीनगर ब्लॉक के राजस्व ग्राम रामदासपुर में एसएलडब्लू के तहत कूड़ा घर बनाने के लिए बजट आवंटित होने के छ माह बीत जाने के बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा एसएलडब्लू के तहत कूड़ा घर नहीं बनवा रहे हैं। जबकि ग्राम सचिव लगातार प्रधान से गाँव में कूड़ा घर बनवाने के लिए कह रहे हैं लेकिन प्रधान के पास गाँव में कूड़ा घर बनवाने के लिए समय नहीं निकल पा रहा है। वहीं ग्रामीण अब अपने घरों का कूड़ा गाँव के तालाब में फेकने को मजबूर है। जिससे गंदगी का ढेर लग गया है।

क्या कहती हैं बीडीओ
सम्बन्ध में जब खंड विकास अधिकारी सरोजनीनगर निति श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही काम शुरू करवाने के लिए ग्राम प्रधान व सचिव से बात करूगीं।

Related Articles

Back to top button
Close