महाराजा बिजली पासी जनकल्याण सेवा समिति की बैठक सम्पन्न

महाराजा बिजली पासी जनकल्याण सेवा समिति की बैठक सम्पन्न
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। महाराजा बिजली पासी जनकल्याण सेवा समिति की एक बैठक शनिवार को सरोजनीनगर के नटकुर गांव में आयोजित हुई। कमेटी के अध्यक्ष सुंदरलाल रावत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में महाराजा बिजली पासी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि लव कुश रावत ने कहा कि कमेटी के माध्यम से सामाजिक कार्य करना एक सराहनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि कमेटी के लोगों को चाहिए कि वह समाज के लोगों को आगे बढ़ाने में उनकी मदद करें। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज के युग में शिक्षा का बहुत ही अधिक महत्व है। इसलिए समाज के बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं। इस दौरान कमेटी के पदाधिकारियों का गठन कर पार्षद प्रतिनिधि लवकुश रावत द्वारा उन्हें मनोनयन पत्र सौंपे गये। साथ ही मनोनीत पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सुंदरलाल रावत ने समाज के लोगों से संगठित होने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि संगठित होकर ही बड़ी से बड़ी लड़ाई पर विजय प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर कमेटी के महामंत्री / प्रबंधक मुकेश रावत, संरक्षक राजाराम, संयोजक स्वामी दीन, उपाध्यक्ष विनोद कुमार व रामकिशोर, कोषाध्यक्ष श्रीराम, संगठन मंत्री रितेश कुमार व रामचंद्र, मंत्री रामसागर व सुनील, प्रचार मंत्री विश्वनाथ व गोविंद कुमार के अलावा सदस्य अमन कुमार, शिवलाल, राम कृपाल, सरवन कुमार, विजय राजवंशी, अजीत कुमार, मुफतलाल, धर्मेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार और मनीष कुमार , कुलदीप रावत सहित तमाम अन्य लोग भी मौजूद रहे।




