उत्तर प्रदेशलखनऊ
सड़क निर्माण कार्य में लगे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा इलाके में मंगलवार की रात लखनऊ कानपुर रोड निर्माण में लगे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृदा के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसआई केपी सिंह के मुताबिक जौनपुर का रहने वाला मनोज 38 वर्ष सीएनसी कंपनी का कर्मचारी था। जांच में पता चला है कि वह भूमिगत लिफ्ट चला रहा था।
इसी दौरान वह किसी तरह दुर्घटना का शिकार हो गया। फिलवक्त दुर्घटना कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मनोज के शरीर में कई जगह चोट के निशान भी थे। घटना के बाद साथी कर्मचारी उसे इलाज के लिए नजदीक के ही एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ा है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में फिलहाल इतना ही पता चला है। अभी तक किसी की तरफ से कोई आरोप नही है।




