उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
युवक का शव संदिग्ध हालात में कमरे के अन्दर लटका मिला

लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक का शव संदिग्ध हालात में कमरे के अन्दर लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक शराब का आदी था। इसलिए उसने शराब के नशे में ही फांसी लगाई होगी।
पुलिस के मुताबिक बंथरा क्षेत्र के ऐन गांव का रहने वाला अदीप कुमार (28) की पत्नी वर्षा मायके गई थी। जिसके चलते वह घर अकेला था। बताया जाता है कि अपराहन करीब चार बजे उसकी मांग घर के अन्दर गई तो वह पंखे के हुक से चादर के सहारे मृत अवस्था में लटका हुआ था। मृतक की मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मृतक के पत्नी वर्षा के अलावा क्रमश तीन व पांच वर्ष की दो बेटिया है।




