उत्तर प्रदेशलखनऊ

दवा व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या,मचा कोहराम

चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी में घर में अकेले दवा व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ।चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी में बीते सोमवार की रात घर में अकेले दवा व्यवसायी वरूण कुमार मिश्रा(45वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पड़ोसियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर लटक रहे दवा कारोबारी को आनन-फानन मरणासन्न हालत में नीचे उतारकर लोहिया अस्पताल लेकर गयी,जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी में वरूण कुमार मिश्रा अपनी पत्नी कल्पना व बेटी अनन्या के साथ रहते थे,वरूण का बनारस में दवा का थोक कारोबार व मेडिकल स्टोर था।पत्नी कल्पना गोरखपुर यूनिवर्सिटी में‌ असिस्टेंट प्रोफेसर थी। बड़ी बहन पिंकी अवस्थी ने बताया भाई वरूण बीते रविवार को बनारस से लखनऊ आये थे,सोमवार की शाम उनकी स्कूटी लेकर अपने मटियारी स्थित घर गये।जहां पर अपने घर के अंदर फांसी लगा ली।रात आठ बजे के करीब भाभी कल्पना ने उन्हे फोन कर भाई के फांसी लगाये जाने की सूचना दी‌‌।जिसके बाद आनन-फानन वो परिजनो संग लोहिया हास्पिटल पहुंची जहां डाक्टर ने भाई वरूण को मृत घोषित कर दिया।मगंलवार की सुबह पत्नी कल्पना व बेटी संग गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने पर पुलिस ने मृतक दवा व्यवसायी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।चिनहट इंस्पेक्टर ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में दवा व्यवसायी द्वारा मोबाइल पर पत्नी से बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा होने के बाद गुस्से में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या किये जा‌ने की बात पता चली है,पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

पति का शव देख बिलख पड़ी पत्नी,बेटी हुयी बेसुध…..
दवा व्यवसायी वरूण कुमार मिश्रा द्वारा आत्महत्या किये जाने की जानकारी पाकर पत्नी कल्पना व बेटी अनन्या गोरखपुर से लखनऊ के लोहिया अस्पताल मर्चरी पहुंची तो पति का शव देख बिलख पड़ी।वही बेटी पिता का शव देख बेसुध हो गयी।
मौके पर मौजूद बहनो पिंकी व राधा व बहनोई शैलेन्द्र अवस्थी व रौनक शुक्ला का भी रो-रो कर बुरा हाल था।
इकलौते भाई की मौत से बहनो के आंसू थमने का नाम नही ले रहे थे।पिता कृष्ण कुमार भी बेटे का शव देख बिलख पड़े।मौके पर मौजूद रिश्तेदार ने किसी तरह परिजनो को ढाढस बंधाया।

Related Articles

Back to top button
Close