बंथरा में फिर हुई चोर, अंजान बनी रही पुलिस
तीन दिन बाद भी नही दर्ज हुआ मुकदमा
समग्र चेतना/ अक्षत सिंह चौहान
लखनऊ। बंथरा इलाके में बेखौफ चोरों ने एक बंद मकान का दरवाजा तोड़ कर अंदर रखें हजारों रुपए के जेवरात और पैंतालीस हजार रुपए की नकदी पर हांथ साफ कर दिया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची 112 पीआरवी टीम ने तहरीर ले ली है वहीं बंथरा पुलिस हर बार की तरह इस बार भी घटना से अंजान बनी रही। घटना से ग्रामीणों में काफी रोष है उनका कहना है कि एक के बाद एक घटनाओं के बाद भी क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्त नही हो रही है।
थाना बंथरा के सराय शहजादी निवासी चंद्र प्रकाश सिंह पुत्र शिवम सिंह ने पुलिस को बताया कि पंद्रह नवंबर की शाम अपनी मां के साथ मकान का ताला बंद कर मामा के घर गया था । पीड़ित की दुकान जुनाबगंज में शिवम ज्वेलर्स के नाम से है। जब वह दस बजे रात्रि को मामा के यहां से घर वापस लौटा तो मुख्य द्वार का दरवाजा टूटा हुआ मिला। उसने बताया कि उसके दोनो कमरे में रखी सोने को चेन ,चांदी की एक जोड़ी पायल एवम पैंतालीस हजार रुपए नकद जो रखे हुए थे वह गायब थे।
जिन्हे बेखौफ चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया था। पीड़ित ने घटना की सूचना 112 पर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर पीड़ित से तहरीर ले ली है। वहीं बंथरा पुलिस घटना से अंजान बनी रही। यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी क्षेत्र में चोरी कई बड़ी वारदातें हो चुकीं हैं उसमे भी पुलिस को हवा तक नही लगी थी और ना ही अभी तक किसी वारदात का खुलासा ही बंथरा पुलिस कर सकी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा तक नही दर्ज किया था।




