उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊसमग्र समाचार

मौत के बाद जब बेटे ने छोड़ा बुजुर्ग मां का साथ तो कृष्णा नगर कोतवाल ने बेटा बन पूरे विधि विधान से किया महिला का अंतिम संस्कार

एक नही मानवता की दर्जनों मिसालें अब तक पेश कर चुके हैं कृष्णा नगर कोतवाल

जनता के बीच लोकप्रिय अपराधियों के लिए खौफ बनकर करते हैं कार्य

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। पुलिस का नाम आते ही आम नागरिक के मन में उसकी छवि एक कट्टर रूप में बनती है लेकिन सभी पुलिसवाले एक जैसे नहीं होते इस बात को कृष्णा नगर कोतवाल ने अपने मार्मिक व्यवहार से साबित कर दिया है। एक बुजुर्ग महिला जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई तो उसका बेटा शव छोड़ कर भाग गया। काफी तलाश कराने के बाद भी जब उसकी जानकारी नहीं मिली तो कृष्णा नगर कोतवाल ने खुद एक बेटे की तरह ना सिर्फ महिला की अर्थी को कंधा दिया बल्कि पूरे विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार भी किया। कृष्णा नगर कोतवाल के इस कार्य की केवल लखनऊ ही नहीं पूरे प्रदेश में सराहना हो रही है। कृष्णा नगर कोतवाल ने पुलिस के लिए एक बड़ा उदाहरण पेश किया है।

अधिकतर कोतवाल अपने काम से काम रखते हैं, थाने पर आने वाली जनता से सिर्फ उनको शिकायत से मतलब होता है। राजधानी के कोतवाली कृष्णा नगर में एक ऐसे भी कोतवाल हैं जिन्होंने जनता के बीच एक अपनी अलग ख्याति हासिल की है जो अपराधियों के लिए काल और गरीब मजलूमों के लिए मानों एक सहारा बनकर काम कर रहे ये कोई और नहीं बल्कि कृष्णा नगर कोतवाली के प्रभारी विक्रम सिंह है। जिन्होंने इंसानियत की एक नहीं दो नही बल्कि तमाम नजीर पेश की है।

कहीं गरीबों को खाना वितरण तो कहीं छात्र छात्राओं के साथ अपना जन्मदिन मनाना तो त्योहार पर गरीबों के लिए मधुर पकवान व कपड़े वितरित कर वाकई में पुलिस मित्र के तमगे को चरितार्थ कर रहे हैं, और पुलिस महकमे का नाम रोशन कर रहे हैं इतना ही नहीं थाने पर आने वाले हर एक फरियादियों को सह सम्मान उनका स्वागत व उनकी समस्या को सुनकर त्वरित कार्यवाही व साथ ही निस्तारण भी लेकिन अपराधियों के साथ उनकी ही भाषा में व्यहार करना।

गुरूवार को भी विक्रम से ने एक बुजुर्ग माँ के देहांत पर जिनका लड़का अपनी माँ को मरने के बाद हॉस्पिटल में ही शव को छोड़ भाग गया फिर क्या था यह बात जब कृष्णा नगर कोतवाल विक्रम सिंह को पता चली तो वो तत्काल अपनी पुलिस टीम के साथ हास्पिटल पहुंचे और बूढ़ी माँ के साथ बेटे का फर्ज अदा करते हुए । इस बूढ़ी माँ का पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कराया। कृष्णा नगर कोतवाल विक्रम सिंह ने मानवता की एक अलग मिशाल पेश की है जिसकी सराहना चारों ओर हो रही है।

Related Articles

Back to top button
Close