….सोती रही पुलिस होती रही चोरी

….सोती रही पुलिस होती रही चोर
बन्थरा के ऐन गाँव के मिनी सचिवालय में चोरी
कम्प्यूटर सहित तमाम उपकरण गायब
सचिव ने पुलिस से की लिखित शिकायत
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत व थाना बंथरा के गांव ऐन में संचालित मिनी सचिवालय में बीती शुक्रवार की रात में चोरों द्वारा मिनी सचिवालय के अंदर रखा कम्प्यूटर व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है।शनिवार कि सुबह प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम पंचायत सचिव रमेश कुमार वर्मा माधोपुर , दुबग्गा थाना ठाकुर गंज, को दूरभाष के जरिए सूचना दी की मिनी सचियावालय मे चोरी हो गई।
सचिव ने बताया की मेरे साथ पंचायत सहायक अंजली सिंह व सफाई कर्मी राजेंद्र प्रसाद की तैनाती है ।बीती आठ सितंबर की शाम कार्यालय बंद कर घर चले गए थे।प्रधान प्रतिनिधि से सूचना मिली की मिनी सचिवालय मे चोरी हो गई ।
सूचना पर मौके पर पहुंचे ने देखा कि कंप्यूटर सिस्टम ,बैटरी इन्विटर , फिंगर प्रिंट डिवाइस ,बुफार, माइक ,साउंड व तीस लाइट झालर सहित कई सामान चोरी हो गया ।सचिव ने बन्थरा पुलिस को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही की मांग की है ।




