उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में ग्रामीणों ने किए पांच प्रण

दिल्ली भेजी जाएगी ग्राम पंचायतों की मिट्टी

समग्र चेतना

लखनऊ। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत नारायणपुर, हरौनी, सैदपुर पुरही भटगवां पांडे, लतीफ नगर व रहीमनगर पड़ियाना में गोष्ठी का आयोजन किया गया इन गांवों में कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधानों ने कार्यक्रम में इन गांवों के सचिव नरेंद्र श्रीवास्तव भी मौजूद रहे सचिव ने कार्यक्रम में उपस्थित जनता से पांच प्रण कराए गए।

ग्राम पंचायत नारायणपुर, हरौनी, सैदपुर पुरही भटगवां पांडे, लतीफ नगर व रहीमनगर पड़ियाना में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की मिट्टी काल्सन में रखी गई उक्त मिट्टी पहले विकास खंड तत्पश्चात जनपद और उसके पश्चात नई दिल्ली जाएगी।
ग्राम पंचायत रहीम नगर पडियाना और ग्राम पंचायत लतीफनगर, हरौनी ,नारायणपुर में शिला फलकम की स्थापना की गई।

Related Articles

Back to top button
Close