उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

सरोजनीनगर मुख्यालय पर 11 अगस्त को लगेगा विभिन्न योजनाओं का शिविर

समग्र चेतना
सरोजनीनगर। विकासखंड सरोजनीनगर प्रांगण में आगामी ग्यारह अगस्त को विविध योजनाओं के शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस शिविर में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विकासखंड परिसर में लाभार्थी परक योजनाओं के संदर्भ में जन जागरूकता बढ़ाने एवम शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना , मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना ,एक जनपद ,एक उत्पाद योजना ,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ,एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवम टूल किट योजना ,मुख्य मंत्री माटी कला योजना ,पंडित दीन दयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना , स्वरोजगार कार्यक्रम दुकान निर्माण ,संचालन योजना , प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम, प्रधानमंत्री एवम मुख्य मंत्री मत्स्य संपदा योजना ,बाबा साहब अम्बेडकर प्रोत्साहन योजना , पंडित दीन दयाल स्वरोजगार योजना , शहरी क्षेत्र दुकान निर्माण योजना ,लॉन्ड्री एवम ड्राई क्लीन निंग योजना आदि विविध योजनाओं के शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिसके रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक से सहयोग एवम अन्य फारवर्ड निकेज के संदर्भ में आवश्यक कार्य वाई की जाएगी ।कोई भी इच्छुक व्यक्ति उद्यमी सारथी ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।जिसका व्यापक प्रसार प्रचार खंड विकास अधिकारी ,सहायक विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत सचिव एवम ग्राम प्रधान के माध्यम से कराया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button
Close