उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

CDO की अध्यक्षता में समाधान दिवस में 62 शिकायतें, मौके पर 9 समस्याओं का निस्तारण

गोपाल तिवारी

मोहम्मदी खीरी – मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ । जिसके मुख्य अथिति दर्जा प्राप्त मंत्री लोकेंद्र प्रताप सिंह रहे जिनके नेतृत्व में कुल 62 शिकायते प्राप्त हुई सबसे अधिक 32 शिकायते राजस्व विभाग की जिसमे राजस्व विभाग की 9 शिकायते मौके पर ही निस्तारित करदी गयी।

राजस्व विभाग 32 पुलिस विभाग 9 कृषि विभाग 6 विकास विभाग 3 खाद्य एवं रसद विभाग 5 नगर पालिका परिषद 2 स्वास्थ्य विभाग 1परिवहन विभाग 01जल निगम 01 लोकनिर्माण विभाग 01विधुत विभाग 01 शिकायत प्राप्त हुई। मौके पर वार एसो शिएसन के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने सी0डी0ओ0 ज्ञापन दिया जिसमें लिखा है कि दाखिल खारिज समय से नही हो पाती /अधिबक्ता गणों व जनता के लिए पेयजल की भीषण समस्या है।

तहसील रिक्त पदों की पूर्ति की जाये पत्रकारों ने वेसहारापशुओं की समस्या अस्पताल में बच्चों व आंखों के चिकित्सक हेतु ज्ञापन दिया। समाधान दिवस में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सन्दीप महरोत्रा उर्फ कन्हैया उपजिलाधिकारी डॉ0 अवनीश कुमार मिश्रा तहसीलदार सन्तोष कुमार शुक्ला वी0डी0ओ अश्वनकुमार /सिंह जिला कृषि अधिकारी जिला पशु अधिकारी जिला परियोजना अधिकारी” डी0डी0ओ0 ई0ओ0मोहम्मदी गुंजन गुप्ता ई0ओ0 सपना भरद्वाज बरवर सभी अधिकारी उपथित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close