वृक्ष पर्यावरण को संतुलित रखने और हमें शुद्ध आक्सीजन देने के लिए बेहद जरूरी:ओम प्रकाश शुक्ला

वृक्ष पर्यावरण को संतुलित रखने और हमें शुद्ध आक्सीजन देने के लिए बेहद जरूरी:ओम प्रकाश शुक्ला
मोहनलालगंज ब्लॉक में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
समग्र चेतना/ लखनऊ
लखनऊ। वृक्ष पर्यावरण को संतुलित रखने और हमें शुद्ध आक्सीजन देने का कार्य करते हैं पर शहरों के बढ़ते दायरे ने सुविधांए बड़ाई हैं वहीं पेड़ों की संख्या में भी कमी आई है इस कमी को हमको ही पूरा करना होगा यदि देश का प्रत्येक नागरिक एक वृक्ष लगाने का संकल्प ले तो हम फिर से शुद्ध पर्यावरण में होंगे और बीमारियों पर भी अंकुश लग सकेगा।
सरकार के इस वृक्षारोपण अभियान के पीछे यही मंशा है। उक्त विचार सोमवार को मोहनलालगंज में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधा लगाने के बाद ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने व्यक्त किए।
सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मोहनलालगंज विकास खण्ड की ग्राम पंचायत लालपुर में मोहनलालगंज के ब्लॉक प्रमुख व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ला “विंधेश्वरी” द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
जिसमें पीपल, बरगद, पाकड़, नीम पौधों को लगाया गया। इस अवसर पर पर खण्ड विकास अधिकारी पूजा सिंह, एपीओ, अवर अभियंता (red), ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक सहित मनरेगा श्रमिक उपस्थित रहे।




