Uncategorizedउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊसमग्र समाचार

आजाद ग्रुप आफ इंस्टीटूशन्स में रोजगार मेले का आयोजन

आजाद ग्रुप आफ इंस्टीटूशन्स में रोजगार मेले का आयोजन

165छात्रो का हुआ चयन

समग्र चेतना

लखनऊ। बिजनौर स्थित आजाद ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स ने एएमपी नामक एनजीओ के सहयोग से शनिवार को संस्थान में रोजगार मेंला का आयोजन किया।जिसमे एयरटेल, फ्लिपकार्ट, अमेजन, हुंडई , कैडबरी, एच.डी.एफ.सी व एस.बी.आई क्रेडिट कार्ड समेत देश की 30 नामचीन कंपनियों ने प्रतिभाग किया।

मेले में आए लगभग 1202 छात्रों ने इंटरव्यू दिया। इस दौरान हर छात्र को दो से तीन कंपनियों में इंटरव्यू देने का अवसर दिया गया। इसके अलावा 8 कंपनियों ने ऑनलाइन छात्रों के इंटरव्यू लिए। रोजगार मेले में 165 छात्रों का चयन हुआ। संस्थान के वाईस चेयरमैन इजी. जमाल अहमद ने रोजगार मेला की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए आये हुए कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार जताने के साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी।

संस्थान के निदेशक डॉ शफीक अहमद ने स्टाफ एवम वालंटियर्स को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी और ऐसे ही आगे रोजगार मेला के आयोजन कराते रहने का आश्वासन दिया और चयनित अभ्यर्थियों को भावी जीवन की शुभकामनाये प्रेषित की। रोजगार मेले में एनजीओ की तरफ से इंटरव्यू से पहले बच्चो का ट्रेनिंग सेशन भी कराया गया जिसमे इंटरव्यू के हुनर को सिखाया गया।

एएमपी की तरफ से एम्प्लॉयमेंट के असिस्टेंट सेल के हेड शाहिद हैदर और इंस्टीटूशन कनेक्ट के हेड फैसल सिद्दीकी और इ.ए.सी कोर्डिनेटर शाहरुख ने पूरा सहयोग दिया। इस मौक़े पर बीएड के प्राचार्य डॉ. सौरभ सिंह,नदीम समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close