बंथरा में पिकअप डाले से टकराया ई रिक्शा

बंथरा में पिकअप डाले से टकराया ई रिक्शा
अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग व ई रिक्शा चालक की मौत
समग्र चेतना
लखनऊ!बंथरा इलाके में मंगलवार को पिकअप और ई रिक्शा में टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा के चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया लेकिन ई रिक्शा चालक और एक बुजुर्ग की रास्ते मे ही मौत हो गई जबकि गाड़ी पर बैठी एक अन्य सवारी का इलाज चल रहा है ।
वही घटना के बाद पिकअप के चालक ने अपनी गाड़ी मौके पर ही खड़ी करके फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और पिकअप के चालक का पता लगाया जा रहा है। बंथरा के तेरवा निवासी दुल्लू मौर्य का बेटा संजीत उर्फ छुट्टके 18 वर्ष ई रिक्शा चलाता था। मंगलवार को भी वह ई रिक्शा लेकर कमाने निकला था।
वह रिक्शे में एक बुजुर्ग समेत दो सवारियों को बैठाकर सादुल्लाह नगर से हरौनी की तरफ जा रहा था। इसी बीच ओवरटेक के चक्कर में एक पिकअप चालक ने उसके रिक्शे में टक्कर मार दी । ठोकर लगने के बाद ई-रक्शा पलट गया और संजीत व उस पर बैठा बुजुर्ग और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आस-पड़ोस के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया लेकिन रिक्शा चालक संजीत और बुजुर्ग की मौत हो गई वहीं तीसरे घायल का इलाज चल रहा है ।




