उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊसमग्र समाचार

गुणवत्ता सहित ससमय करे शिकायतों का निस्तारण- अनुज सिंह

डीएम, एसपी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ समाधान दिवस
चित्र परिचय-समाधान दिवस पर शिकायतें सुनते डीएम, एसपी।
सीतापुर। जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील महमूदाबाद में डीएम अनुज सिंह एवं एसपी घुले सुशील चन्द्रभान की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने आये हुये शिकायतकर्ताओं को एक-एक करके सुना एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ शिकायतें संबंधित अधिकारियों को अन्तरित की गयी। मौके पर खतौनी से संबंधित 02 मामलों का निस्तारण कर दिया गया।

डीएम अनुज सिंह ने विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने कार्य को पूरी तत्परता, गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें, जिससे कि शिकायतकर्ताओं को सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनावश्यक रूप से न आना पड़े। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर डीएफओ बृज मोहन शुक्ला, सीएमओ डा0 मधु गैरोला, डीडीओ हरिश्चन्द्र प्रजापति, एसडीएम महमूदाबाद मिथिलेश कुमार त्रिपाठी, तहसील महमूदाबाद सुखबीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

तहसील महमूदाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 126 शिकायतों में से 14 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सिधौली में प्राप्त 104 प्रार्थना पत्रों में से 10, तहसील सदर में प्राप्त 52 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील लहरपुर में प्राप्त 111 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 66 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील महोली में प्राप्त 45 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील बिसवां में प्राप्त 77 प्रार्थना-पत्रों में से 06 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

मंदिर मंे दर्शन कर लिया आर्शीवाद
डीएम अनुज सिंह व एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने महमूदाबाद स्थिति मां संकटा देवी माता मंदिर में पूजन अर्चन कर माता रानी के दरबार मे आरती कर मस्तक टेका। इसके पश्चात माँ संकटा देवी मंदिर निर्माण, मरम्मत कार्याे का निरीक्षण करते हुये किये जा रहे कार्याे को गुणवत्तापूर्ण व ससमय किये जाने के निर्देश संबंधित को दिए। मंदिर परिसर को पर्यावरण अनुकूल, स्वच्छता व सुंदरता से किए जाने के निर्देश भी दिए। मंदिर परिसर में स्थित तालाब के चारो तरफ के तटों को सौंदर्यीकरण किये जाने के निर्देश भी प्रदान किये। इस अवसर पर एसडीएम महमूदाबाद मिथिलेश कुमार त्रिपाठी, रमेश बाजपेई सहित संबंधित मौके पर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close