स्वावलंबी भारत अभियान को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

चित्र परिचय-बैठक में मौजूद पदाधिकारी।
सीतापुर। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाये जा रहे स्वावलंबी भारत अभियान को लेकर सोमवार को जनपद में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें प्रान्त समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान अमित सिंह ने युवाओं को स्वरोज़गार, उद्यमिता और सहकारिता के मध्यम से स्वावलंबी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत में निर्मित ज़्यादा से ज़्यादा वस्तुओं के निर्यात से ही देश आत्मनिर्भर बनेगा और युवाओं में व्याप्त बेरोज़गारी की समस्या से भी निजात मिलेगा। इसके लिये हम इस अभियान को गाँव-गाँव लेकर जा रहे हैं।
स्वदेशी जागरण मंच जिला संयोजक एवं अभियान के समन्वयक मोहित शुक्ला ने कहा कि सिर्फ फैक्ट्री या दुकान शुरू करना निर्माण कार्य नहीं है। अपने हुनर का इस्तेमाल करके भी स्वरोजगार किया जा सकता है। उन्होंने ककैया पारा गाँव का उदाहरण देते हुए बताया कि उस गांव में युवाओं ने सब्जी को स्वरोजगार का माध्यम बनाया। आज सीतापुर की सब्जियों का स्वाद अन्य पड़ोसी राज्यों में चखा जा रहा है, गांव के किसान सालाना करोड़ो में टर्न ओवर करते हैं। 29 से अधिक कृषि कार्य करने के लिये ट्रैक्टर हैं और गाँव से शहरी पलायन को भी रोक रहें हैं। इस अवसर पर प्रान्त प्रचार प्रमुख आनन्द दीक्षित ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। वही इस असवर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सह प्रमुख मनु शर्मा। जिला सह संयोजक अवधेश चन्द्र त्रिपाठी,शिवा दत्त पांडेय,अरिमर्दन सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।




