बंथरा पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 29 गौवंश को किया बरामद

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
लखनऊ। अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में हरौनी पुलिस ने गुरुवार को हरौनी रेलवे फाटक के के पास से एक ट्रक में तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 29 गौवंश को बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर बंथरा डॉ आशीष मिश्रा ने बताया कि गुरूवार को बन्थरा पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि हरौनी में गौवंश तस्कर बड़ी संख्या में गौवंश को तस्करी के लिए ले जा रहे हैं।
जिस पर चौकी इंचार्ज हरौनी मून्ना लाल, उपनिरीक्षक बलवीर सिंह व हमराही द्वारा बनी मोहान मार्ग स्थित हरौनी फाटक के पास उपस्थित रेलवे पुलिस फोर्स टीम के सहयोग से ट्रक संख्या यूपी 21 सीएन 8657 कंटेनर से 29 जीवित गौवंश को हरौनी रेलवे फाटक के पास से बरामद कर लिया ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी बन्थरा डाक्टर आशीष मिश्रा ने बताया कि गौवंश की जीवन रक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें नादरगंज स्थित कान्हा उपवन भेज दिया गया है वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।


