उत्तर प्रदेशलखनऊ

गहरू उपकेंद्र में तैनात संविदा लाइनमैन की दबंगई, किसान की छत से जबरन निकाल दी हाईटेंशन लाइन

परेशान किसान ने सरोजनीनगर विधायक से लगाई न्याय की गुहार

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

लखनऊ। बिजली विभाग के अधिकारी कितने बेअन्दाज हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बंथरा के गांव में किसान की जमीन पर ना सिर्फ पोल लगवा दिया गया बल्कि उसकी छत के ऊपर से 11000 वोल्ट की विधुत लाइन भी निकाल दी गयी। बिजली विभाग की इस तानाशाही से अब किसान ना तो अपना मकान बनवा पा रहा और ना ही उसका परिवार अपनी छत पर जा पा रहा है। किसी भी बड़ी घटना को लेकर चिंतित किसान ने सरोजनीनगर विधायक को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

विधुत वितरण खंड सेस प्रथम के अन्तर्गत गहरू उपकेंद्र में तैनात संविदा लाइन मैन प्रदीप रावत जो दरियापुर गाँव में ही रहता है और उपभोक्ताओं से खुलेआम धन उगाही करता है और उपभोक्ताओं को प्रताड़ित भी करता है। ऐसा ही एक मामला गहरू उपकेंद्र के पिपरसंड गाँव में प्रकाश में आया है। जहाँ के गरीब किसान मनमोहन सिंह उर्फ ननकऊ ने सरोजनीनगर के विधायक राजेश्वर सिंह को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। मनमोहन ने कहा जिस जगह में उसका मकान बना है वो जगह उसकी ही है। जिसमें प्रदीप रावत ने घर के बगल में बिजली का खम्बा गाड़ कर 11000 हजार की विधुत लाइन किसान के घर की छत के ऊपर से निकाल दी है। जिससे अब किसान की छत नहीं पड़ पा रही है। किसान को अब अपने बच्चों की जान का खतरा भी बना हुआ है।

किसान मनमोहन ने कहा कि प्रदीप रावत से किसान ने कहा भी था कि सामने पंचायत की जमीन पड़ीं है वहाँ पोल गाड़ दो लेकिन उसने एक न सुनी। जिससे किसान परेशान है इस सम्बन्ध में जब एसडीओ गहरू परविंदर यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि वो खम्बा वहाँ पहले से ही गड़ा था और गिर गया था। सवाल यह उठता है कि जब वह जमीन किसान की है और उसने मकान बनवाया तो बिजली विभाग ने उसके घर के ऊपर से लाइन क्यों निकाली। क्या बिजली विभाग जबरन किसी के घर से बिजली की लाइन निकालेगा। एसडीओ ने कहा कि अब शिफ्टिंग का स्टीमेट बनेगा कहीं ऐसा तो लाइनमैन पर भी इन अधिकारियों की अनुकम्पा हो। वहीं दूसरे उपभोक्ता सरोज सिंह ने कहा कि प्रदीप रावत ने उनसे बाइस हजार रुपये लेकर लाइट जोड़ी थी और 15 दिन बाद काट दी और अब फिर रूपये मांग रहे हैं। जिससे सरोज सिंह के घर की भी लाइट एक माह से बंद पड़ी है। प्रदीप रावत के ऐसे ही तमाम कारनामे है जिससे उपभोक्ता परेशान है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इस भ्रष्ट लाइन मैन के ऊपर मेहरबान है।

Related Articles

Back to top button
Close