उत्तर प्रदेशवाराणसी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 26 मई को जिले में आएंगे

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 26 मई को आजमगढ़ में आएंगे। इस दौरान वह अधिकारियों के साथ बैठक और जनपद में भ्रमण कर भी सकते हैं। तैयारी को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागर में डीएम विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में तैयारी बैठक हुई। डीएम ने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के लिए विभिन्न विकास खंडों में ग्रामों को तय किया गया है।

उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि उप मुख्यमंत्री की बैठक के लिए महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़, संगीत महाविद्यालय हरिहरपुर, हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ सहित स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय पर्यटन विकास, विद्युत विभाग, राजस्व संग्रह, बेसिक शिक्षा, जन सुनवाई शिकायतों का निस्तारण, तहसील दिवस व आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण से संबंधित अद्यतन पीपीटी तैयार कराएं। जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा व खाद, बीज, कीटनाशक दवाओं, यंत्रों से संबंधित अद्यतन पीपीटी तैयार कर जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं। जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि अमृत सरोवर, गौशाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी आदि योजनाओं को चिह्नित कराएं। इस दौरान सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, आईएएस प्रशिक्षु प्रखर सिंह, पीडी अखिलेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close