उत्तर प्रदेशलखनऊ

ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार पर हनुमान मंदिर में जवाबी कीर्तन का हुआ आयोजन

दीप प्रज्जलित कर विधायका ने किया कार्यक्रम का शुभारम्भ
महमदाबाद/सीतापुर। ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को कस्बा के रामकुंड चौराहा स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर प्रबंध समिति द्वारा शानदार जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। जवाबी कीर्तन में छतरपुर मध्यप्रदेश की नीलम विश्वकर्मा संकीर्तन मंडल एवं कल्पना द्विवेदी संकीर्तन मंडल भिंड मध्यप्रदेश ने अपने अपने पक्ष से विभिन्न फिल्मी धुनों पर धार्मिक, सामाजिक एवं ऐतिहासिक घटनाओं से जुड़े प्रसंगों को गीत के जरिए प्रस्तुत कर रात्रि भर कीर्तन प्रेमियों को आनंदित किया।

निर्णायक मंडल के सदस्यों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मंडलों को बराबर घोषित किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक नाग ने किया। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर रामकुंड चौराहा पर आयोजित जवाबी कीर्तन का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक महमूदाबाद आशा मौर्या द्वारा दीप प्रज्वलन व राम दरबार के साथ बजरंगबली के चित्रों पर माल्यार्पण व पूजन-अर्चन से हुआ। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के अध्यक्ष मुरारी लाल रस्तोगी, छोटेलाल यज्ञसैनी, सतीश कुमार गुप्त, राम कुमार जायसवाल, विजय प्रकाश सोनी, रुद्र नारायण सोनी, बेबी जायसवाल द्वारा मुख्य अतिथि व मेहमान कलाकारों का स्वागत बैज अलंकरण, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। जवाबी कीर्तन का शुभारंभ मध्य प्रदेश भिंड से आये कल्पना दुबे संकीर्तन मंडल द्वारा लघु वाद्य वादन, गणेश वंदना एवं मां शारदे की वंदना ‘जब तुमको पुकारूं मां आ जाया करो, बस इतनी ही दाया करो‘ के साथ ही पहला सवालिया गीत ‘पर्वत के इस पार, पर्वत के उस पार, ‘सब जन मिल कर बोलो जै अंजनी कुमार की‘ सुना कर कीर्तन प्रेमियों की वाहवाही लूटी। कल्पना दुबे द्वारा ‘महिमा सुनाऊं सुखधाम की, सीता तो बनी है बस राम की, सपने में बानर लंका जला के जाए सहित अनेक प्रश्नवाचक गीत गाए जिसके जवाब में नीलम विश्वकर्मा ने अपने बेहतर उत्तर प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल के हरिनाम राठौर, अशोक नाग, मायाराम राठौर, पप्पू बिसवां, रुद्र नारायण सोनी ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनो जवाबी कीर्तन कलाकारों को बराबर स्थान दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कीर्तन प्रेमी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close