केन्द्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा चलाएगी महासपंर्क अभियान

बलिदान दिवस के रुप में मनाई जाएगी स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक खैराबाद स्थित एमजे गोल्डन हॉल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी त्रयंबक त्रिपाठी रहे और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने की। इस बैठक का उद्देश्य बीजेपी का महासंपर्क अभियान 2023 के था। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि यह जून महा संपर्क अभियान के तहत मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 365 दिन चलने वाला सेवा भाव का संगठन है क्योंकि हम जनता के बीच हमेशा अनवरत रहते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए जनता ही जनार्धन है इस समय जहां सभी दल आरोप प्रत्यारोप में लगे है। इसी क्रम में विधानसभा वार वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक, भरतीय जनता पार्टी के 6 मोर्चों के संयुक्त सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन और योग दिवस शामिल है। 21 से 30 जून तक बीजेपी घर-घर जाकर संपर्क करेंगी और इसके साथ ही 23 जून को स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के रूप मनाएगी। 25 जून को पीएम मोदी के मन की बात का कार्यक्रम को बीजेपी के 9 साल पूर्ण होने पर सुना जाएगा। जिला कार्यसमिति की बैठक तीन सत्र में संपन्न हुई समापन सत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने किया।
जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह शिल्पी ने बताया कि इस मौके पर सांसद राजेश वर्मा, पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री अम्मार रिजवी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, विधायक सेउता ज्ञान तिवारी, एमएलएसी पवन सिंह चौहान, बिसवां विधायक निर्मल वर्मा, विधायक रामकृष्ण भार्गव, क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा गोदवारी मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्ता, पूर्व विधायक सुनील वर्मा पूर्व विधायक लहरपुर मंच पर उपस्थित रहे। इसके साथ ही उपाध्यक्ष नैमिष रत्न तिवारी, करुणा शंकर, राजेश्वर रस्तोगी, सुधाकर शुक्ला, महामंत्री राजेश शुक्ला, रोहित सिंह मौजूद रहे। इसके साथ ही नपा चेयरमैन नेहा अवस्थी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनेंद्र अवस्थी, खैराबाद नपा चेयरमैन प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू सहित युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा, महामंत्री अनूप विश्वकर्मा के साथ सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन महामंत्री विश्राम सागर राठौर ने किया कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्षगण, मंडल प्रभारी व मंडल अध्यक्षगण, जिला पदाधिकारीगण सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया स्वागत
खैराबाद के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता के प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने बैठक में जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष ़त्रयंबक त्रिपाठी, सांसद राजेश वर्मा, एमएलसी पवन सिंह, पूर्व कार्यवाहक सीएम डॉ अम्मार रिजवी, जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा समेंत बैठक में आए सभी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का पुष्प् गु़च्छ देकर स्वागत किया।




