शशांक अध्यक्ष, राजीव बने महासचिव, नव निर्वाचित सदस्य बने पुरातन छात्र हुए सम्मानित

शशांक अध्यक्ष, राजीव बने महासचिव
टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ सम्पन्न
सीतापुर। सीतापुर टैक्स बार एसोसिएशन सीतापुर का चुनाव जीएसटी कार्यालय स्थित सभागार में सम्मन्न हुआ। जिसमें कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी अधिवक्ताओं द्वारा बैठक कर सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसके तहत अध्यक्ष शशांक गुप्ता, महासचिव राजीव शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्षा अमित वर्मा, कोषाध्यक्ष अनुराग मिश्रा, उपाध्यक्ष ताज अहमद खान, संयुक्त सचिव अमित तिवारी को मनोनीत किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अधिवक्ता जितेन्द्र बाजपेई, अमित राठौर, संदीप गुप्ता, राजेश मिश्रा, मो. शमीम, उमाशंकर गुप्ता, मो. आजाद, मो. जुबैर, अश्वनी पाण्डेय, अरविन्द अग्निहोत्री, राजेर्न्द्र बाजपेई, सूरज राय, गंगा नारायण आदि ने बधाई दी।
नव निर्वाचित सदस्य बने पुरातन छात्र हुए सम्मानित
बिसवां/सीतापुर। सेठ देवेश्वर दयाल मांटेसरी स्कूल में सेठ जय दयाल इंटर कॉलेज व सेठ देवेश्वर दयाल मांटेसरी स्कूल के पुरातन छात्र जो नगरपालिका परिषद के सदस्य पद से निर्वाचित हुए, जिनमें अशोक पुष्प सेठ जय दयाल इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र रहे नीरज मिश्रा, वरिंदर सिंह और अतीक घोसी मांटेसरी स्कूल के पूर्व छात्र रहे.। इन सभी जीते हुए सदस्यों को कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय प्रबंधक व वसिष्ठ भाजपा नेता महेश चंद्र मेहरोत्रा ने माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सह प्रबंधक आनन्द खत्री ने किया।
एड.अशोक पुष्प ने कहा कि छात्र जीवन में गुरुओं के दिये अनुभव सामाजिक जीवन में व्यवहारिक लाभ प्रदान करते हैं। एड.अतीक घोसी ने कहा कि मैं इस विद्यालय का छात्र रहा हूं आज के समय मे एक विद्यालय में जो व्यवस्था होनी चाहिए। वैसी व्यवस्था इस विद्यालय में दिख रही है, जो बच्चो के स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। इसलिए इसके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं। नीरज मिश्रा ने कहा कि मेरा दोनो विद्यालयों से संबंध रहा है। सेठ देवेश्वर दयाल स्कूल से प्राथमिक शिक्षा इतनी प्रभाव शाली रही जिसके संस्कार से मैं सामाजिक कार्यकर्ता बना और आज अपने वार्ड का सदस्य बन सका। वरिंदर सिंह रिंकल ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा ही व्यक्तित्व का निर्माण करती है, जो जीवन पर्यंत प्रभावी रहती है। इस विद्यालय में सर्वधर्म समभाव का वातावरण विद्यमान है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डा सविता मिश्रा, सेठ जय दयाल इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में शैलेन्द्र बाजपेयी, विवेक सिन्हा, जीपी श्रीवास्तव, रामकुमार, नीती तिवारी स्मृति श्रीवास्तव, अजरा खान, शीबा खान, रीतू मिश्रा, खुशनुमा, रुख्सार, पुरूषोत्तम गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव, अब्दुल अतीक खां, निसार अहमद सहित समस्त स्टाफ व अभिभावक गण उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ सविता मिश्रा ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।




