कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद, घायल

कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद
दबंगों ने भाजपा नेता के बेटे को जमकर पीटा
सीतापुर। कोतवाली देहात क्षेत्र में शादी समारोह में गए बीजेपी नेता के बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां गाड़ी को पार्किंग में लगाने को लेकर बीजेपी नेता के बेटे और दूसरे पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। घटना में घायल बीजेपी नेता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक इलाके के कांशीराम कॉलोनी के निकट स्थित द नारायण गेस्ट हाउस में बीजेपी नेता और संगठन महामंत्री अशोक राठौर के बेटे ऋषभ राठौर अपनी कार से एक शादी समारोह में शामिल होने गेस्ट हाउस गया था।
बीती रात गेस्ट हाउस से वापस आते समय जब पार्किंग से अपनी गाड़ी निकाल रहे थे तो मोहल्ला सदर बाजार निवासी राजन राठौर अपने तीन अन्य साथियों के साथ वहां पहले से खड़ा था और गाड़ी निकालने को लेकर दोनो में विवाद हो गया। राजन राठौर और उसके साथियों ने बीजेपी नेता के बेटे को जमकर लात घूसों और बेल्ट से पीट दिया जिससे वह खून से लहूलुहान हो गया। घटना के बाद दबंग मौके से फरार हो गए। पीड़ित व्यक्ति ने पिता को मामले की जानकारी दी। बीजेपी नेता में कोतवाली में सभी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की और बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और वारदात में शामिल सभी हमलावरों को जल्द हिरासत में लिया जाएगा।
चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद, घायल
हरगांव/सीतापुर। थाना क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव परिणाम के बाद अब चुनावी रंजिश की वारदात सामने आ रही है। जहां चुनावी रंजिश के चलते दबंगों ने एक परिवार पर कहर ढाया है। दबंगों ने चुनावी विवाद को लेकर एक परिवार पर लाठी डंडों और ईंट पत्थर से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी दबंगों ने परिवार के लोगों की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस दौरान घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना हरगांव थाना क्षेत्र की है। यहां चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक जहांगीराबाद निवासी विजेंद्र गौतम का परिवार और दबंग अन्नू राठौर और उनके साथियों ने बीती रात चुनाव में वोट न देने को लेकर रास्ते में विजेंद्र को जातिसूचक शब्द और गाली देकर विवाद शुरू किया। इसका विरोध करने के लिए जब परिवार शिकायत करने के लिए थाने जा रहा था। उसी दौरान गांव के ही दबंग अन्नू राठौर और उसके साथियों ने रोककर विवाद किया।
विवाद ने तूल पकड़ा तो दबंगों ने लाठी डंडों से परिवार पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी। बीती देर रात हुई घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनने के लिए एक पास एकत्रित किया। जिस पर विवाद फिर से शुरू हो गया। पुलिस के सामने ही मारपीट दोनों पक्ष करने लगे। पुलिस ने मामले को काफी मशक्कत के बाद शांत कराया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घायलों का मेडिकल कराकर मामले की जांच की जा रही है।



