संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, इलाज के दौरान मौत

परिजनों ने बताया कि पारिवारिक कलह से की आत्महत्या
सीतापुर। नैमिषारण्य थाना क्षेत्र में एक युवक को घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पारिवारिक कलह के चलते परिजनों ने युवक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या की बात कही गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम लोधपुर निवासी प्रवेश यादव पुत्र रामखेलावन को बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। गोली लगने के बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
डॉक्टरों ने सीने में गोली लगने से हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर कर दिया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार वालों का कहना है कि पत्नी से काफी समय से अनबन चल रही थी और इसी के चलते उसने घर में रखी पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और वारदात में प्रयुक्त बंदूक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिवार ने अभी तक किसी प्रकार की तहरीर नही दी है और प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। लखनऊ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




