बैंक में पैसा जमा करने आए व्यापारी का मोबाइल चोरी, विद्यालय का ताला तोड़ चुराया हजारों का सामान
बिसवां/सीतापुर। कस्बे के मुख्य बड़े चौराहे पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है। जिसमें अक्सर लोगों के साथ चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। कहीं लोगों का मोबाइल चोरी हो जाता है, तो कहीं पैसे। बीते मंगलवार को कस्बे के व्यापारी शोभित खन्ना मगरहिया बाजार बैंक में पैसा जमा करने के लिए आए थे। उनके पास से उनका मोबाइल चोरी हो गया। जब उन्होंने बैंक शाखा प्रबंधक अरुण कुमार को बताया कि तो उन्होंने कहा कि आप लोगों की लापरवाही है।
उनसे सीसी कैमरे को दिखाने की बात की गई तो उन्होंने मना कर दिया। पीड़ित ने मोबाइल चोरी की सूचना कस्बा इंचार्ज के.के. मिश्रा को दी। उन्होंने पीड़ित का प्रार्थना पत्र लेकर कार्यवाही करने की बात कही। विदित हो कि बैंक में सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं लेकिन उनकी लापरवाही के चलते चोरी की घटनाएं बराबर होती हैं। उन लोगों को जिस तरह सुरक्षा व्यवस्था देखनी चाहिए उसके प्रति वह लोग काफी उदासीन रहते हैं ।इसके पहले भी इस बैंक से कई लोगों के मोबाइल चोरी हो चुके हैं जिनका आज तक पता नहीं लग सका।
विद्यालय का ताला तोड़ चुराया हजारों का सामान
महमूदाबाद/सीतापुर। कंपोजिट विद्यालय पहाड़ापुर के पांच कमरों का बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों का सामान व सरकारी अभिलेख चोरी कर लिए। घटना की सूचना ग्राम प्रधान व इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर देकर दे दी है। सदरपुर थानाक्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय पहाड़ापुर के रसोई, कार्यालय समेत पांच कमरों का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ दिया।
चोरों ने यहां से एक रेडियो, एक मेज, तीन पंखे, खेल का सामान, 10 बिछाने की डरी, दो दरा, तौल वाले बांट, फायर वाली बाल्टी, 10 बेंच व खाना बनाने के बर्तन समेत हजारों का सामान चोरी कर ले गए। घटना की सूचना बुधवार की सुबह शिक्षकों को स्कूल पहुंचने पर हुई। इंचार्ज प्रधानाध्यापक वसुधा चित्रांश व प्रधान राम खेलावन ने संयुक्त रूप से स्थानीय थाने पर प्रार्थनापत्र देकर पुलिस को घटना की जानकारी दी है। थानाध्यक्ष अजय रावत ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है, जांच की जा रही है।




