मेंथा टंकी में हुआ ब्लास्ट, छह लोग घायल, संदिग्ध हालात में पलंग पर पड़ा मिला बृद्ध का शव

मेंथा टंकी में हुआ ब्लास्ट, छह लोग घायल
महमूदाबाद/सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र की पैंतेपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत भरहरमऊ के मजरा बाकरपुर में मेंथा की पिराई करते समय अचानक टंकी में ब्लास्ट होने से छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच गंभीर रूप से झुलसे लोगों को लखनऊ के सिविल अस्पताल रेफर किया गया। ग्रामसभा भरहरमऊ के मजरा बाकरपुर में मंगलवार की शाम करीब चार बजे मेंथा की पिराई के लिए टंकी भरी गयी थी।
टंकी से करीब 10 किलो मेंथा आयल निकल चुका था कि तभी रात करीब आठ बजे अचानक टंकी में जोरदार धमाका हुआ और टंकी फट गई। टंकी फटने से टंकी स्वामी राधेश्याम (55) पुत्र रामबली व उनके दो बेटे योगेश कुमार (26), अशोक कुमार (22) के साथ आनंद (24) पुत्र सर्वेश, राजू (30) पुत्र शेर बहादुर व श्याम किशोर (27) पुत्र अयोध्या प्रसाद गंभीर रूप से झुलस गए। सभी झुलसे लोगों को आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया, जहां इमर्जेंसी में तैनात डा. आरएन गुप्त ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे योगेश कुमार, आनंद, अशोक कुमार, राजू व श्याम किशोर को लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल रिफर किया।
संदिग्ध हालात में पलंग पर पड़ा मिला बृद्ध का शव
परिजनों ने रिश्तेदारों पर लगाया हत्या का आरोप
मानपुर/सीतापुर। संदिग्ध हालात में बृद्ध किसान का शव घर मे छप्पर के नीचे पलंग पर पड़ा मिला। मृतक की लड़की ने रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है। उसका यह भी आरोप है कि उसके पिता को बंधक बनाकर रिश्तेदार ने पिता की जमीन बैनामा करा ली थी। जिसका विवाद भी चल रहा था। मानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाराखेर मजरा फूलपुर निवासी पुतान शुक्ला (85) का शव बुधवार को पलंग पर पड़ा मिला। मृतक की पुत्री पूनम ने बताया वह 6 बहने हैं और उनके कोई भाई नही है।
उसकी मौसी ने बीते 01 अप्रैल को अपने लड़को की मदद से पिता की 6 बीघा जमीन जबरदस्ती बैनामा करा ली थी। जिस पर उसके पिता ने दाखिल खारिज में आपत्ति लगा दी थी। पूनम का आरोप है कि उन्ही लोगो ने पिता की गला घोंट कर हत्या कर दी। थाना प्रभारी अरविंद कुमार कटियार ने बताया शव को पीएम. के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीएम. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आवश्यक कारवाई करेगी।




