गौ सेवा के लिए आगे आये पशु चिकित्सा नारायणपुर केंद्र के प्रभारी डॉ विपलव सिंह

अमावां चक गांव की गौशाला में दान किया 25 कुन्तल भूसा,
अन्य लोगों से भी की आगे आने की अपील
समग्र चेतना राहुल तिवारी
लखनऊ। सीएम योगी के गौ प्रेम और गायों की देखरेख के लिए सरकार द्वारा मोटा बजट दिये जाने के बाद भी गायें या तो सड़कों पर भटकती दिखती हैं या फिर गौ आश्रय केंद्रों में भूखी प्यासी तड़पती दिखती हैं। गायों की स्थिति में सुधार की पहल करते हुए पशु चिकित्सा केंद्र के प्रभारी डॉ विप्लव सिंह ने अमावां गौ आश्रय केंद्र में मंगलवार को 25 कुन्तल भूसा दान किया और अन्य लोगों से भी गौ सेवा के लिए आगे आने की अपील की।
सरोजनी नगर के नारायणपुर गांव में स्थित पशु चिकित्सा केंद्र के प्रभारी डॉक्टर विपलव सिंह ने चक अमावा गांव के गौ आश्रय केंद्र में जाकर मंगलवार को लगभग 25 क्विंटल भूसा दान किया। डॉक्टर विपलव सिंह ने कहा कि जिस तरह हम लोग भोजन करते हैं ठीक उसी तरह गाय हमारी मां के स्वरूप हैं और हम सभी को जागरूक होकर कुछ भूसे का अंस गायों के लिए भी दान करना चाहिए ताकि गायों को चारा उपलब्ध हो सके। चिकित्सा प्रभारी नारायणपुर डॉक्टर विपलव सिंह ने सभी से यह अनुरोध भी किया कि सभी किसान भाई अपने पास से थोड़ा-थोड़ा भूसा कोई 2 किलो तो कोई 10 किलो तो कोई 20 किलो अगर गौ माता के नाम पर देगा तो यह बहुत बड़ा परोपकार है।




