कानपुर की अनुस्का मिश्रा ने बढ़ाया कानपुर का गौरव

सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में हांसिल किये 94 फीसदी अंक
राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
लखनऊ। सीबीएससी के शुक्रवार को आये नतीजो में कानपुर की रहने वाली दरोगा की बेटी अनुस्का ने हाईस्कूल की परीक्षा में 94 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय और परिजनों का नाम पूरे प्रदेश में रौशन कर दिया है। परीक्षा परिणाम आने के बाद अनुस्का के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
सीबीएसई के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को पूर्वाह्न घोषित हुए तो कानपुर के भाभा नगर निवासी अनुस्का भी अपने सहपाठियों के साथ अपना परीक्षा परिणाम देखने गयी। जब उसे पता चला कि उसे हाईस्कूल की परीक्षा में 94 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं तो इसकी सूचना अपने घर पर दी और पूरे घर मे जश्न का माहौल हो गया।
अनुस्का के पिता राजेश कुमार मिश्रा पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर हैं। अनुस्का सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेड्री विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर श्याम नगर की छात्रा है। अनुस्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के शिक्षकों के साथ ही अपने परिजनों को दिया। अनुस्का बड़ी होकर आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।



