मातृ दिवस के अवसर पर निराश्रित गौ माताओं का कराया गया भंडारा

Gopal Tiwari
मितौली खीरी। मितौली ब्लाक के अंतर्गत लोहन्ना गौशाला में मातृ दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय हिंदू परिषद अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा निराश्रित गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु एक गोष्ठी आयोजित हुई। जिसके संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश जी महाराज । पवनेश जी महाराज जी ने अपने वक्तव्य में कहा गौ माता की रक्षा करना गौ माता की सेवा करना निराश्रित गौ वंश की सेवा करना हम सबका प्रथम कर्तव्य है । हर घर में एक गाय अवश्य होनी चाहिए जिसकी हम सेवा अवश्य करे और गाय माता का दूध पीने से मन मस्तिष्क शुद्ध व बलवान बनते और निरोगी रहते है।
गौ रक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी पारस अवस्थी ने कहा गौ माता की सेवा व रक्षा अवश्य करनी चाहिए। और गौ माता की सेवा करते है तो हमे बहुत अच्छा लगता है और मन को शांति मिलती है गौ सेवा के विषय में विस्तृत चर्चा की। पशु चिकित्सक डॉक्टर अनुपम सिंह, अखिलेश मिश्र पत्रकार, प्रदेश अध्यक्ष विपनेश अवस्थी प्रदेश उपाध्यक्ष निर्देश मिश्र प्रदेश प्रभारी युवा मोर्चा अतुल शुक्ला ,प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन कुमार पाण्डेय, विधानसभा उपाध्यक्ष श्याम बाबू पाण्डेय मंडल उपाध्यक्ष शिवांश अवस्थी धर्माचार्य प्रचारक व्याकुल जी महाराज विधानसभा सचिव डॉक्टर दिनेश मौर्य आदि वक्ताओं ने गौ रक्षा के विषय पर विस्तृत चर्चा की ।
गौ माता की विधि विधान से पूजन अर्चन कर माला पहनाया और गौ माता को भोग लगाकर। गौसेवकों अपने हाथों से गौ माताओ को फल, रोटी, ब्रड, खीरा खिलाए। इस अवसर पर जिला सह प्रभारी नीरज मिश्रा जिला प्रभारी ललित शौकीन जिला कार्यकारिणी सदस्य विजय शंकर मिश्र जिला महासचिव नितिन शर्मा ग्राम सभा अध्यक्ष प्रदीप कुमार राज जिला महामंत्री अविरल अवस्थी विधानसभा उपाध्यक्ष श्याम बाबा पांडे ब्लॉक उपाध्यक्ष मानू मिश्रा, गौ सेवक उत्कर्ष कुमार पशु जिला उपाध्यक्ष सोनू पाल, मुदित दीक्षित सहित काफी संख्या में गौ सेवक उपस्थित रहे।




