उत्तर प्रदेशवाराणसी

दूसरी शादी रुकवाने के लिए नवविवाहिता ने एसपी से लगाई गुहार, चुनाव में बांटने के लिए रखी शराब संग 2 गिरफ्त में

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के लेदौरा गांव निवासी विवाहिता ने रविवार को स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देकर पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए गुहार लगाई है। इसके पूर्व एक मई को विवाहिता एसपी को भी प्रार्थना पत्र दे चुकी है।

पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में विवाहिता ने बताया कि गांव का ही रहने वाला एक स्वजातीय युवक बड़े ख्वाब दिखाकर उससे बीते 22 दिसंबर 2022 को कोर्ट मैरिज कर लिया। कुछ दिन साथ रहने के बाद विवहिता अपने घर आ गई। अब उक्त युवक दूसरी शादी अतरौलिया थाना के शेरवा गांव में करने जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। लड़के पक्ष के लोगों ने शेरवां में तय शादी छोटे भाई से कराने की बात कही है। लड़की वालों से भी इस पर नजर रखने के लिए कहा गया है।

बरदह थाने की पुलिस ने 5 पेटी शराब के साथ दो युवकों को रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना के आधार पर उनके घर पर दबिश देकर पकड़ा। बताया जा रहा है कि उक्त शराब निकाय चुनाव में बांटने के लिए रखी गई थी। पकड़े गए युवकों में आनंद राय निवासी महुजा नेवादा व मो. सालिम निवासी बेलवारा थाना बरदह शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने इस बात की पुष्टि की है कि उक्त शराब निकाय चुनाव में बांटने के लिए मंगाई गई थी। पुलिस ने समुचित धाराओं में दोनों का चालान कर दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close