उत्तर प्रदेशलखनऊ

फेसबुक व अभद्र वीडियो को लेकर भाजपा नेता ने की शिकायत, सपा प्रत्याशी ने पार्टी मुखिया से की विरोधियों की शिकायत

फेसबुक व अभद्र वीडियो वायरल को लेकर भाजपा नेता ने की शिकायत
मिश्रिख/सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खन्हौना निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक मिश्र पुत्र चंद्रमूल मिश्र ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम डिघिया निवासी वसीम, सलमान पुत्र सलीम के द्वारा फेसबुक पर एक अभद्र वीडियो वायरल किया गया है। वायरल वीडियो में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को एडिट करके अखिलेश यादव के चरण स्पर्श करते हुए दिखाया गया है। जिससे लाखों हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। इसलिए भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने प्रभारी निरीक्षक को मामले का शिकायती पत्र देकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं।

सपा प्रत्याशी ने पार्टी मुखिया से की विरोधियों की शिकायत
सीतापुर। समाजवादी पार्टी से सीतापुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रश्मि जायसवाल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पत्र भेजकर पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा पार्टी मुखिया पर पैसे लेकर टिकट देने के लगाए जा रहे आरोपों से अवगत कराया है वहीं दूसरी ओर उक्त नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी को हराने के लिए निरन्तर विरोध किए जाने से भी अवगत कराया है। सपा प्रत्याशी रश्मि जायसवाल द्वारा पार्टी मुखिया को भेजे गए पत्र में बताया है कि पूर्व विधायक राकेश राठौर, जिला सचिव जय सिंह यादव, विधान सभा अध्यक्ष महेन्द्र यादव, जिला सचिव मनोज भारती, पूर्व महासचिव मसूद आलम व जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी मदन कनौजिया सहित कई अन्य लोग जो जिला ईकाई में महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हैं इन सभी लोगों ने पार्टी प्रत्याशी को हराने के लिए हर सम्भव प्रयास किया। साथ ही पार्टी मुखिया पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप भी लगाया है।

Related Articles

Back to top button
Close