उत्तर प्रदेशवाराणसी
आजमगढ़ : जिले में पांच विद्यालयों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा-

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में पांच-पांच सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों को त्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की तैयारी है। इन विद्यालयों में कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास आदि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। सभी जिलों से चयनित विद्यालयों का ब्योरा मांगा गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि जिन विद्यालयों का चयन होना है, उनके भवन व परिसर की स्थिति बेहतर होनी चाहिए। साथ ही न्यूनतम नामांकन 200 से ज्यादा होना चाहिए। विद्यालय परिसर में चहारदीवारी होनी चाहिए। जिन विद्यालयों में अतिरिक्त नवीन निर्माण कार्य (अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, मिड-डे-मील शेड, खेल का मैदान आदि) के लिए 200 से 300 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध है, उन्हें प्राथमिकता मिलेगी ।




