लखनऊ
सिधौली नगर पंचायत में जबरदस्त मुकाबला

सिधौली। जनपद सीतापुर की नगर पंचायत सिधौली में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां पूर्व नगर अध्यक्ष गंगाराम राजपूत हैं तो वहीं दूसरी तरफ गीता मिश्र पत्नी स्व०उमाशंकर मिश्र साथ ही एडोकेट रामपाल भार्गव हैं। तीनों के बीच जबरदस्त मुकाबला है।
मंगलवार को रामपाल भार्गव ने रैली निकालने से पहले शंकर जी के मन्दिर मे मत्था टेका व साधु संतों का आशीर्वाद लिया।




