बन्थरा नगर पंचायत में भाजपा से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी के प्रचार ने पकड़ा जोर

एमएलसी समेत तमाम दिग्गज नेताओं व कार्यकर्ताओं ने घर घर किया जनसंपर्क
सभी ने सुना पीएम की मन की बात कार्यक्रम
समग्र चेतना
लखनऊ। बन्थरा नगर पंचायत में भाजपा से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शांति देवी का प्रचार प्रसार काफी तेजी पकड़ता दिख रहा है।
रविवार को लखनऊ उन्नाव के विधान परिषद के सदस्य रामचंद्र प्रधान ने स्वयं बन्थरा कस्बे में लोगों के पास जा जा कर वोट मांगें और मतदाताओं से शांति देवी को जिताने की अपील की। धर्मेन्द्र प्रधान के साथ मंडल अध्यक्ष सरोजनीनगर मुकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चन्दर सिंह राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश सिंह, नललेश प्रताप सिंह, समाज सेवी लाल सिंह राठौर और भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे सभी ने बन्थरा कस्बे में व्यपारी वर्ग के पास जाकर वोट और सपोर्ट करने की अपील की वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर राजेन्द्र सिंह चौहान ” राजू ने बताया कि उन्होंने पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा रावत नेता बन्थरा प्रधान प्रत्याशी सुनील सिंह व वीरू चौरसिया को अपने साथ जोड़ते हुए बीजेपी में समर्थन करने के लिए कहा जिस राजू ने कहा इनके आने से बीजेपी को और मजबूती मिलेगी साथ ही वोट का भी औसत काफी बढ़ेगा इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता व बन्थरा नगर पंचायत चुनाव प्रभारी राजेश सिंह चौहान व जिला प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह पिंकू के नेतृत्व में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बन्थरा स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर में बैठकर प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को भी सुना।




