वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार जीजा-साले की मौत, हरगांव में वाहन की टक्कर से युवक की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार जीजा-साले की मौत
रेउसा/सीतापुर। थाना क्षेत्र में बीती रात सीतापुर बहराइच सम्पर्क मार्ग पर मुगलनपुरवा गांव के निकट मोटरसाइकिल सवार जीजा साले की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौके पर दोनों की मौत हो गई। जिला बहराइच थाना रिसिया आजाद नगर निवासी राम दरस (50) पुत्र फूलचंद्र अपने बहनोई हरेंद्र कुमार (49) पुत्र शिवनाथ निवासी थाना मलुवा बहुकूणा जिला बहराइच कल सुबह 8 अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर सीतापुर के घाघरा नदी के किनारे बसे बगस्ती गाँव में पूजा में शामिल होने के लिए आए हुए थे। देर रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। रेउसा बहराइच मार्ग पर मुगलनपुरवा गांव के निकट मोटरसाइकिल में अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर मार दी। मौके से फरार हो गया। गांव के ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची रेउसा पुलिस ने दोनों मृतक शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घटना की जानकारी पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। उपनिरिक्षक अमित दुबे ने बताया रात में घटना हुई है जिसमें एक मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई। पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
हरगांव (सीतापुर)। बीती रात लगभग दस बजे ग्राम पंचायत अख्तियारपुर के निवासी कुलदीप शर्मा उम्र लगभग 25 साल पुत्र राजेंद्र शर्मा हरगांव से अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी फिरोजपुर और खमौना के बीच अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर चला गया। किसी ने पुलिस को इस की सूचना दी। मौके पर 112 नम्बर की पुलिस पहुंचकर एम्बुलेंस से जब तक कुलदीप शर्मा को भेजवाया। जब तक उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया गया। तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई होगी।
सीतापुर- बालामऊ रेलखंड पर रामकोट रेलवे स्टेशन के पास मधवापुर रेलवे फाटक पर मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना शाम 4:03 पर सीतापुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने के दौरान हुई। रेलवे फाटक खुला रहा और ट्रेन गुजर गई। ट्रेन को आते देख लोग आनन फानन में जान बचाकर भागे। मिली जानकारी के अनुसार रामकोट मधवापुर – सीतापुर मुख्य लिंक रोड होने व रामकोट से सीतापुर जाने को लेकर नजदीक रास्ता होने के करण इस मार्ग पर लोगों का ज्यादा आना-जाना होता है। जब सीतापुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे फाटक से गुजरी तो वहां मौजूद वाहन चालकों के होश उड़ गए। रेलवे फाटक खुला था और धड़धड़ाती हुई ट्रेन आ गई। गनीमत रही कि उस समय पटरी पर कोई वाहन नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
स्टेशन अधीक्षक वीके तिवारी ने बताया कि वह छुट्टी पर है।




