नारायनपुर फीडर की बिजली सप्लाई 10 घंटे से ठप

अवर अभियंता का नहीं उठा सीयूजी नम्बर
उपभोक्ता परेशान
राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
लखनऊ। बंथरा क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था विद्युत अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी के चलते पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे विधुत वितरण खंड सेस द्वितीय के खुर्रमपुर पावर हाउस से नारायनपुर फीडर की सप्लाई होने वाली बिजली पूरी तरीके से ठप है जिसको सही नहीं किया जा सका। जिसके चलते क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों में अंधेरा छाया हुआ है। उपभोक्ताओं का कहना है कि इस संबंध में जानकारी करने के लिए अवर अभियंता का फोन मिलाया लेकिन मोबाइल फोन नहीं उठा जिससे बिजली में कहां पर खराबी आई है और किन कारणों से आपूर्ति ठप है इसकी जानकारी नहीं हो सकी।
बिजली ना आने से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है , लेकिन मनमानी अधिकारियों की इस तरीके से हो चली है कि सीयूजी मोबाइल फोन उठाने के लिए उनके पास समय नहीं है।अधिकारियों की इस हरकत के चलते क्षेत्र के उपभोक्ताओं में आक्रोश बना हुआ है। समाचार लिखे जाने तक नारायनपुर विधुत फीडर की बिजली आपूर्ति पूरी तरीके से बंद है।कब आएगी या नहीं इसका अता पता किसी को नहीं है।



