उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
निजी अस्पतालों, लैब व क्लीनिक का जल्द कराएं पंजीकरण: सीएमओ

सीतापुर। जिले के निजी नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, क्लिनिक, पैथोलॉजी लैब के लिए नवीन पंजीकरण एवं पूर्व पंजीकृत का नवीनिकरण जाना है। इसके लिए संबंधित नर्सिंग होम, हॉस्पिटल और क्लीनिकों के संचालक आगामी 30 अप्रैल तक अपना आवेदन सीएमओ कार्यालय में जमा कर दें।
इस आशय की जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया की संबंधित नर्सिंग होम, हॉस्पिटल और क्लीनिकों के संचालक सभी औपचारिताएँ पूरी कर अपने आवेदन के साथ अग्नि विभाग का प्रमाण पत्र, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रमाण पत्र के साथ ही इस आशय का शपथ पत्र भी प्रस्तुत करें कि उनके संस्थान में बायो मेडिकल वेस्ट का उत्पादन नहीं होता है।




