एमएलसी व सीडीओ ने किया मंदाकिनी संरक्षण अभियान का शुभारम्भ

मिश्रिख/सीतापुर। जलोत्सव माह के अन्तर्गत मन्दाकिनी संरक्षण अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान व विशिष्ट अतिथि सीडीओ अक्षत वर्मा ने पूजन कर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण करना बहुत ही आवश्यक है, जो अभियान यहां बरेठी गांव से चलाया जा रहा है। यह निरंतर चलता रहेगा, जिसे लेकर मंगलवार को बरेठी ग्राम में बद्री केदारनाथ मंदिर पर नवनिर्मित रैन बसेरे में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बुद्धिजीवी लोगो ने अपने अपने विचार रखे।
एमएलसी पवन सिंह चौहान द्वारा व विशिष्ट अतिथि सीडीओ अक्षत वर्मा के द्वारा पूजन कर इसका शुभारंभ किया गया। मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुए पूजन में जल संरक्षण अभियान को महत्व देते हुए मंदाकिनी नदी पर कार्य प्रारंभ करा दिया गया। पंडित रामजी दीक्षित, पंडित युवराज अवस्थी के द्वारा पूजन कर नारियल तोड़ा कर किया। आज से लगभग 25 वर्ष पूर्व गोमती नदी में एक और छोटी सी नदी प्रवाहित हो रही थी, जिसके किनारे तीन प्रमुख तीर्थ पढ़तेथे बद्रीनाथ, केदारनाथ व चित्रकूट यह नदी पूरी तरह से मृत हो चुकी है और नाले का रूप ले चुकी है।
लोकभारती सीतापुर ने इस नदी का संकल्प लिया है। वजीर नगर से निकलती है और लगभग 19 किलोमीटर यात्रा पूरी कर बरेठी ग्राम पंचायत के पास गोमती नदी में प्रवाहित होती है। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी, रजत राम वर्मा, भूमिसंरक्षण अधिकारी सिंचाई विभाग अंकित कुशवाहा जेई शिवम, उप जिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी, सीओ सुशील कुमार यादव, शिक्षा विभाग बीएसए जिला अध्यक्ष लोकभारती कमलेश सिंह, मिश्रित ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान देशराज यादव, लोकनाथ मौर्य, प्रमोद कुमार, कुलदीप कुमार, पूर्व प्रधान फकीरे लाल, राजेन्द्र पाल, अनुज कुमार, वेद प्रकाश, पहलवान सिंह, सुधीर सिंह, चंद्र किशोर आदि उपस्थित रहे।




