अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की कार्यकारिणी का हुआ गठन

सीतापुर। जनपद में क्षत्रिय समाज की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसकी बैठक जनपद के मोहल्ला रोटी गोदाम स्थित टीपी सिंह के केला फैक्ट्री के परिसर में आयोजित की गई। बैठक का संचालन समाज के संरक्षक अवनीश सिंह की अध्यक्षता में हुई संचालन टीपी सिंह ने किया। बैठक में सर्वप्रथम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व क्षत्रिय कुल पुरोधा श्री महाराणा प्रताप की जय घोष के नारे के साथ होली मिलन की शुभकामनाओं को प्रेषित करते हुए की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह तोमर राघवेंद्र सिंह राजू राष्ट्रीय महामंत्री के निर्देशन में प्रदेश अध्यक्ष प्रीति कुमार सिंह की उपस्थिति में श्याम पाल सिंह को जिलाध्यक्ष का नियुक्त पत्र सौंपा गया व जिला कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमे संरक्षक मंडल में एमएलसी पवन कुमार सिंह चौहान, टीपी सिंह, संजय सिंह, अयोध्या बक्श सिंह, अवनेन्द्र विक्रम सिंह, अवनीश सिंह हरगांव को जिला प्रवक्ता अनिल सिंह, अजय पाल सिंह, नेरी जिला संयोजक दीपेंद्र भदौरिया, जिला महामंत्री हरिनाम सिंह, सिविल लाइन अश्वनी सिंह, शिव कुमार सिंह, संतोष सिंह चौहान, प्रशांत सिंह भदौरिया, जे.बी. सिंह, वरुण सिंह तोमर, व जिला सचिव के पद पर ध्रुपराज सिंह को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर एमएलसी पवन सिंह चौहान टीपी सिंह दीपक सिंह संतोष सिंह दीपेन्द्र भदौरिया रामपाल सिंह आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।




