उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बन्थरा: सड़क दुर्घटना में अलग अलग दो लोगों की मौत

राहुल तिवारी
लखनऊ I बंथरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई ,और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया I जिसका इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है I पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है I कोई भी बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए हुए थे ।

कुरौनी निवासी लालाराम उम्र 43 वर्ष दूध बांटकर घर वापस जा रहे थे बंथरा थाने के पास मंगलवार देर रात 10:00 बजे कानपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही वैगनआर कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार लालाराम गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने लालाराम को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया । जहां पर इलाज के दौरान लालाराम की मृत्यु हो गई । दूसरी घटना बुधवार बंथरा के पिपहरी गांव निवासी कैसन गौतम के पुत्र विनोद कुमार उम्र 24 वर्ष और उसका दोस्त अशोक कुमार उम्र 27 वर्ष अपनी अपनी बाइक में सवार होकर शराब के नशे में धुत होकर घर वापस जा रहा था ।

बरकोता गांव के पास बुधवार शाम को तेज रफ्तार दोनों बाइक सवार एक विद्युत पोल से टकरा गए । जिसमें विनोद कुमार उम्र 24 वर्ष व अशोक कुमार उम्र 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पाकर पहुंची बंथरा पुलिस ने दोनों घायल बाइक सवारों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजिनी नगर में भर्ती कराया जहाँ पर इलाज के दौरान विनोद उम्र 24 वर्ष की मौत हो गई । वहीं पर अशोक कुमार उम्र 27 वर्ष का इलाज चल रहा है ।

Related Articles

Back to top button
Close