उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

दस हजार अर्थदंड के साथ हत्याकांड के आरोपी को आजीवन कारावास,संदिग्ध परिस्थितियों में पेंड़ से लटकता मिला युवक का शव

दस हजार अर्थदंड के साथ हत्याकांड के आरोपी को आजीवन कारावास
जमीनी विवाद के चलते की थी हत्या

सीतापुर। सीतापुर में कोर्ट ने 8 साल पहले हुए निर्गुण हत्याकांड के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने अभियुक्त को हत्या अभियुक्त करार देते हुए आजीवन कारावास के साथ ही 10 हजार रुपये अर्थदंड की भी सजा सुनाई है। पीड़ित परिवार को 8 साल बाद न्यायालय ने इंसाफ की मोहर लगाई है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए मेडिकल कराकर जिला कारागार में भेज दिया है। मामला महोली कोतवाली इलाके का यहां वर्ष 2015 में ग्राम खेरवा मजरा बसवै में जमीनी विवाद में खूनी वारदात को अंजाम दिया गया था पुलिस ने इस मामले में आरोपित हुए रामखेलावन पुत्र बाबूराम के खिलाफ साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल किया था। न्यायालय ने पिछले 8 सालों की सुनवाई के बाद गवाहों और बयानों के आधार पर आरोपी रामखेलावन को हत्या का दोषी करार दिया है।

अपर सत्र एवं नयायाधीश कक्ष संख्या 2 द्वारा हत्याभियुक्त को हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई और साथ ही 10 हजार रुपये अर्थदंड का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि अगर यह धनराशि तय समय तक कोर्ट में जमा नही की गई तो तय सजा में दो माह की सजा स्वतः जुड़ जाएगी।

संदिग्ध परिस्थितियों में पेंड़ से लटकता मिला युवक का शव
सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक युवक का शव जंगल के अंदर पेंड़ पर लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने मृतक युवक की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से की है और परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है। युवक की हत्या और आत्महत्या के बीच अभी गुत्थी उलझी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। घटना शहर कोतवाली इलाके की है। यहां रविवार को कैची पुल के निकट स्थित जंगल में एक युवक का शव लटकता हुआ पाया गया। मवेशियों को चराने गए राहगीरों ने जब युवक का शव पेड़ से लटका हुआ देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी।

घटना की जानकारी पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की तो उसकी जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ है। आधार कार्ड से युवक की पहचान अनुज पुत्र देशराज निवासी सहारनपुर पाया गया है। पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर सहारनपुर जिले की पुलिस से संपर्क कर परिजनों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। युवक का शव मिलने के बाद पुलिस कई कयासों को ध्यान में रखते हुए छानबीन में जुटी हुई है। युवक के बारे में आसपास के लोगों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं है।

पुलिस का कहना है कि युवक सहारनपुर से सीतापुर किस वजह से आया था यह तो परिजन ही साफ कर सकेंगे। पुलिस का कहना है कि परिवार तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही परिवार से बातचीत कर मामले की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close