उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

साध्वी ने ओवैसी को ये क्या कह दिया, पूरी मीडिया में छा गई खबर

लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ अससुद्दीन ओवैसी के बयान पर हिन्दूवादी नेता साध्वी डॉ. प्राची दीदी ने पलटवार किया है। साध्वी ने व्यंग करते हुए कहा है कि हैदराबादी चूहा कह रहा है कि अल्लाह योगी जी को हराएंगे। साध्वी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि इस हैदराबादी चूहे से ​मीडिया पूछे कि उसके अल्लाह योगी जी के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या फिर गठबंधन के साथ।

यूपी में ओवैसी का कोई वजूद नहीं
साध्वी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तो हर जगह चुनाव लड़ती है। चाहे वह हैदराबाद हो या​ फिर बंगाल। बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है। हैदराबाद में सिमट कर रहने वाले ओवैसी अब योगी जी जैसे नेता पर टिप्पणी कर रहे हैं। यूपी में इनका क्या वजूद है?

क्यों भड़कीं साध्वी प्राची
दरअसल ओवैसी ने हालही में कहा था कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोबारा नहीं बनने देंगे, इंशा’अल्लाह।” इसके आगे ओवैसी ने कहा, अगर हमारे हौसले बुलंद रहेंगे, हम मेहनत करेंगे तो जो हम चाहते हैं, सबकुछ होगा। मगर हमारी कोशिश यही है कि उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार न बने। बता दें कि ओवैसी मुस्लिम वोटों की राजनीति के लिए जाने जाते हैं।

इंशाल्लाह मतलब होता है अल्लाह की इच्छा… यानी ओवैसी के अल्लाह की इच्छा हुई तो योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया जाएगा , मगर प्रभु श्री राम की इच्छा हुई तो भला योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनने से कौन रोक सकता है।

राजनीतिक लड़ाई मेंं अल्लाह
गौरतलब है कि राज्य में जातिवाद और मुस्लिम कार्ड खेलकर विपक्ष उत्तर प्रदेश में हो रहे चौमुखी विकास को अवरूद्ध करना चाहता है इसीलिए वह किसी भी कीमत पर योगी आदित्यनाथ की वापसी नहीं चाहता है। योगी को हराने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहा विपक्ष उनकी लोकप्रियता से बौखला गया है, असदुद्दीन ओवैसी इंशाल्लाह कहकर अपनी इस राजनीतिक लड़ाई में अल्लाह का साथ ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close