उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

लूट की बड़ी वारदात के दस दिन बाद भी बंथरा पुलिस की पकड़ से दूर हैं लुटेरे

सिर्फ जांच जारी रहने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है बंथरा पुलिस

राहुल तिवारी

लखनऊ। बन्थरा में बीते 12 फरवरी को बनी मोहान मार्ग के पास हरौनी लतीफ नगर के मध्य 4 अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी में चालक के हांथ बाधकर हुई लूट की घटना के दस दिन बाद भी लुटरे बंथरा पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पहले लूट की वारदात से अंजान रही बंथरा पुलिस घटना के खुलासे में भी नाकाम होती दिख रही है।

गौरतलब हो कि बनी मोहान मार्ग के पास हरौनी लतीफ नगर के मध्य बीती 12 फरवरी को 4 अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी चालक के हांथ पांव बांधकर बेखौफ लूट की वारदात को अंजाम दिया था और गाड़ी में लोड 1850 तेल के पैकेट लूट ले गए थे। जिसकी भनक तक बंथरा पुलिस को नही लगी। इससे साफ़ जाहिर होता है कि बन्थरा पुलिस और हरौनी चौकी पुलिस कितना सक्रिय हैं। यह लूट की बड़ी घटना पुलिस के रात्रि गस्त की भी पोल खोलती है।

इसका मतलब बन्थरा की कमिशनरेट पुलिस सोती रही और लूट होती रही। वहीं जब डारसेल कम्पनी लखनऊ के सुपरवाइजर के पद पर तैनात अभिषेक कुमार ने बन्थरा थाने में 16 फरवरी को लूट की तहरीर दी तब जाकर बन्थरा पुलिस को इस घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना को दस दिन हो चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक लूटेरे नहीं लगे हैं।

अभिषेक कुमार ने बताया ट्रक नम्बर एम पी 07 एच बी 8389 जो गोडाउन मुरैना मध्य प्रदेश से तेल के कुल 2100 पैकेट लोड करके लखनऊ के अडानी विलमार लिमिटेड खसरवारा आना था। चालक द्वारा बताया गया कि रास्ते में जुनाबगंज के पास 12 फरवरी को रात्रि करीब 11.25 बजे नो इंट्री में ट्रक खड़े होने के दौरान उसको व क्लीनर को बदमाशों ने गाड़ी में हाथ पैर बांधकर डाल दिया और 1850 तेल के पैकेट लूट ले गए थे। बंथरा पुलिस सिर्फ जांच जारी होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है।

Related Articles

Back to top button
Close