उत्तर प्रदेशलखनऊ

अधिकारियों की दखल के बाद लगा ट्रांसफार्मर, बहाल हुई आपूर्ति

सीतापुर। अधिकारियों की दखल के बाद, लहरपुर पावर स्टेशन के कर्मचारी हरकत में आए। आनन फानन में ट्रांसफार्मर बदल दिया गया, हालां​कि एक फेस न आने के चलते अभी भी कुछ घरों में अंधेरा है। एक्सईन से हुई बातचीत के मुताबिक मौके पर लाइनमैन को पुन: भेजकर चेक किया जा रहा है। जल्द ही पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

एक्सईएन ने बताया कि निचले ​स्तर पर लापरवाही के चलते ऐसा हुआ है। हालांकि जैसे ही जानकारी हुई तुरंत कागजी कार्यवाही शुरू करके 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जी-20 समिट देखने को बेताब ग्रामीणों को 5वें दिन भी मिली मायूसी, नहीं आई बिजली

https://samagrachetna.com/desperate-to-see-the-g-20-summit-the-villagers-got-disappointed-even-on-the-5th-day-electricity-did-not-come/

Related Articles

Back to top button
Close